- शिक्षकों के विचारों और शैक्षिक प्रयासों पर आधारित है पुस्तिका
भोपाल, 25 फरवरी (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन के दृष्टिगत सीएम राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर आधारित शिक्षकों को प्राप्त नवीन शैक्षिक जानकारियों, अकादमिक अनुभवों और विचारों को अन्य शिक्षकों से साझा करने एवं उनके प्रयासों को प्रेरित करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा सहयोगी संस्था ''पीपल'' के सहयोग से “हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत” पुस्तिका तैयार की है।
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक धनराजू एस ने इस पुस्तिका के तीसरे और चौथे संस्करण का वर्चुअल लोकार्पण शुक्रवार को राज्य शिक्षा केंद्र स्थित एडुसेट वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष से किया। "हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत" बुकलेट अंतर्गत वर्तमान में 4 संस्करण तैयार किये गए हैं, जिनमें प्रदेश के 235 शिक्षकों के विचारों, अकादमिक प्रयासों को संकलित किया गया है।
कार्यक्रम के एक महत्वपूर्ण घटक में शिक्षकों के ज्ञान, कौशल एवं अभिवृतियों को सतत रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए भारत सरकार के दीक्षा पोर्टल पर कुल 49 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल प्रशिक्षण संचालित किये गये हैं। यह शिक्षकों को डिजिटल माध्यमों से उनकी गति अनुसार रोचक और आनंदमय तरीक़े से सीखने-सिखाने की विधियों और विषयवार कठिन अवधारणाओं पर प्रशिक्षण प्रदान करता है।
धनराजू ने राज्य शिक्षक केंद्र द्वारा इस नवाचारी कदम में पूर्व के तीन संस्करणों में सम्मिलित सभी शिक्षकों एवं अकादमिक अधिकारियों को शुभकामनाएँ दी। साथ ही में संचालित सभी डिजिटल प्रशिक्षणों से प्राप्त अकादमिक एवं सह-अकादमिक अनुभवों को मोबाईल से अपनी कक्षा तक लेकर जाने की अपील भी की।
अंत में उपस्थित सभी वक्ताओं ने एकजुट होकर दोहराया कि ''हम सभी का प्रगाढ़ विश्वास है कि हमारे शिक्षक ही हमारे प्रेरणास्त्रोत है"। कार्यक्रम में एस.बी.आई. फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर मंजुला कल्यानसुंदरम और प्रेसिडेंट ललित मोहन, एस.बी.आई. म्यूच्यूअल फंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. गणेशन एवं एस.बी.आई. प्रोजेक्ट हेड अमन भाईया, पीपल संस्था की सी.ई.ओ. कृति भरुचा, सी.ओ.ओ. गिरीश अनंतनारायनन, प्रोग्राम मनेजर सचिन आशापुरे एवं गुंजन शर्मा सहित राज्य शिक्षा केंद्र से नियंत्रक प्रशिक्षण उस्मान खान एवं नियंत्रक शिक्षक शिक्षा अतुल डनायक ने सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश