स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार की अपील, कोविड गाइडलाइंस को लेकर अफ़वाह न फैलाएं
देहरादून, 23 दिसम्बर (हि.स.)। स्वास्थ्य सचिव ने कहा सोशल मीडिया में यह प्रचारित किया जा रहा है कि उत
Appeal of Health Secretary Dr R Rajesh Kumar, don't spread rumors regarding Covid guidelines


देहरादून, 23 दिसम्बर (हि.स.)। स्वास्थ्य सचिव ने कहा सोशल मीडिया में यह प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है जबकि ऐसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है।

स्वास्थ्य सचिव ने डॉ. आर राजेश कुमार शनिवार को कहा कि राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई बाध्यता नहीं है हालांकि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है। यदि किसी भी व्यक्ति को लक्षण होते हैं तो वह अपनी कोविड-19 जांच करवाएं। पर्यटकों को किसी प्रकार के घबराने व डरने की जरूरत नहीं है। राज्य में स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पर्यटक बिना रोक टोक के राज्य में यात्रा कर सकते हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की टीमें आम जनता को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं। हम सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आम जनमानस को मास्क पहनने वह कोविड-19 एप्रोपियेट बिहेवियर का पालन किए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने तथा सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा प्रदेश के एयरपोर्ट व सीमाओं पर अभी किसी भी प्रकार की सेम्पलिंग के आदेश नहीं दिए गए हैं। सभी पूर्व की भांति चलता रहेगा। यात्री किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। राज्य में बूस्टर डोज को लेकर अभियान शुरू कर दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 की प्रीकॉशनरी डोज नहीं लगी है तो वह शीघ्र अति शीघ्र यह डोज प्राप्त करें। राज्य में कोविड को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हमारे पास दवाइयों से लेकर सभी संसाधन पूरे हैं। हम भारत सरकार की गाइडलाइंस को देखकर आगे बढ़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती