-डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
मुरादाबाद, 30 नवम्बर (हि.स.)। जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा की गई।
समिति की बैठक में सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 26 करोड़ रुपये की धनराशि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को कराए जाने के लिए शासन स्तर से प्राप्त हुई है। उक्त धनराशि को जनपद की 5000 से अधिक आबादी वाली 62 ग्राम पंचायतों में वितरित किया गया है तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को प्रारंभ करा दिया गया है। 12 ग्राम पंचायतों में अभी आरआरसी सेंटर के निर्माण के लिए उपलब्ध नहीं हो पाई है, जिसके लिए संबंधित जिलाधिकारी से वार्ता करके भूमि प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार अभी मात्र रुपए 92 लाख का व्यय किया गया है जो कि बेहद कम है। खर्चे को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसी प्रकार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में जनपद के कुल लक्ष्य 11424 के सापेक्ष 10155 (88.89प्रतिशत) शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है तथा रिट्रोफिटिंग सर्वे के माध्यम से पूर्व में बने हुए शौचालयों में पाई गई कमियों एवं नवसृजित परिवारों का आंकलन एवं मूल्यांकन किया जा रहा हैं। जनपद में कुल 640 सामुदायिक शौचालय बनाए जा चुके हैं एवं 624 सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर की भी तैनाती की जा चुकी है।
इस अवसर पर सम्मानित सदस्य व जिला पंचायत सदस्य अजय वीर सिंह यादव द्वारा कहा गया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर काम कर रहे खंड प्रेरकों को आवागमन तथा ग्राम पंचायतों में भ्रमण के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। वहीं डॉ नवदीप ब्लॉक प्रमुख मुंडा पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि आरआरसी सेंटर का निर्माण ग्राम पंचायत से बहुत दूर न कराया जाए तथा यथासंभव ग्राम पंचायत में नजदीक की भूमि का चयन किया जाए।
ब्लाक प्रमुख मुरादाबाद मनीष सिंह द्वारा पेयजल परियोजना के निर्माण के दौरान खराब हो रही ग्राम पंचायतों की आंतरिक गलियों का मुद्दा उठाया, जिस के संबंध में अभियंता जल निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। अंत में बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जिन विकास खंडों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति खराब है वहां के खंड प्रेरक को नोटिस जारी की जाए।
सामुदायिक शौचालयों में केयरटेकर की तैनाती जल्द से जल्द पूर्ण की जाए तथा सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से प्रतिदिन खोले जाए यह सुनिश्चित किया जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कार्यों में मानक का विशेष ध्यान रखा जाए तथा समस्त डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट द्वारा समय-समय पर कराए जा रहे कार्यों का भ्रमण भी किया जाए। सदस्य सचिव जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अंत में सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त किए जाने की घोषणा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित