कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इच्छामती नदी में स्टीमर चलाया। वह मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर दक्षिण 24 परगना पहुंची थीं। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री स्टीमर में बैठकर सुंदरवन के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से मिलने और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंची थी। वह खुद ही कैप्टन केबिन में पहुंच गईं और स्टीमर का स्टेयरिंग घुमाती दिखीं। इसके बाद वह लॉन्च पर बैठकर गांव में पहुंची जहां लोगों से मुलाकात की है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सुंदरवन इलाके में सर्दी के कपड़े वितरण के लिए समय पर नहीं पहुंचने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा