-विधायक के खिलाफ आठ और मुकदमे लिखने की तैयारी में पुलिस
कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी फर्जी आधार कार्ड के जरिये दिल्ली से मुम्बई की यात्रा की। यात्रा से लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाने में विधायक का सहयोग करने वाले चार लोगों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। इसमें सपा नेत्री नूरी शौकत व उसका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली और विधायक के दो साले हैं। साथ ही पुलिस विधायक के खिलाफ आठ और मुकदमे लिखने की तैयारी में है।
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत आठ लोगों के खिलाफ आगजनी, धमकाने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज करने के बाद से विधायक और उसके भाई फरार चल रहे हैं। कानपुर से भागने के दौरान विधायक ने अशरफ अली नाम से फर्जी आधार कार्ड ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बनवाया। इसमें सपा नेत्री नूरी शौकत, उसका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली और विधायक के साले अनवरी मंसूरी और अख्तर मंसूरी ने साथ दिया। इन सभी ने विधायक को भगाने में भी सहयोग दिया। इस पर इनके अलावा पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कुल नौ लोगों में नूरी शौकत उसका ड्राइवर अम्मार इलाही उर्फ अली और विधायक के साले अनवरी मंसूरी और अख्तर मंसूरी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने सभी का मेडिकल कराते हुए कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। विधायक के वकील नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि गुरुवार को जिला जज की कोर्ट में जमानत याचिका दायर की जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस अब इरफान के घर की कुर्की करने के साथ ही गैंगस्टर समेत आठ नए मुकदमे लिखने की तैयारी कर रही है। विधायक इरफान के खिलाफ कुर्की (धारा-82) की कार्रवाई के लिए कोर्ट ने पुलिस को अनुमति दे दी है। जल्द ही पुलिस कुर्की के पहले की प्रक्रिया करते हुए विधायक के घर कुर्की का नोटिस तामील करने के साथ ही मुनादी कराएगी। इसके अलावा इरफान से प्रताड़ित अलग-अलग मामले में पुलिस के पास 15 और शिकायतें आई हैं। फिलहाल इरफान समेत अन्य आरोपियों की तालश में पुलिस पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय