भोपाल, 30 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से कहा कि किर्लोस्कर ने उद्योग जगत और भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश