चिरांग (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। चिरांग जिला के काजलगांव स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 15वीं वाहिनी ने अपने प्रांगण में जवानों के लिए खेलकूद गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए बैडमिंटन कोर्ट बनवाया है। इसका उद्घाटन बुधवार को 15वीं वाहिनी के कमांडेंट नीरज चन्द के द्वारा किया गया।
इस समारोह के दौरान वाहिनी के सभी उच्च अधिकारी जैसे डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार साह तथा सहायक कमांडेंट प्रभात कुमार एवं हरिओम मीना मौजूद थे। उपस्थित सभी जवानों को कमांडेंट द्वारा संबोधित करते हुए जीवन में खेलकूद के महत्व को बताया तथा इसका जीवन में कितना जरूरी है इसका क्या महत्व है बताया तथा अंत में सभी जवानों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद