बेरुत, 30 नवंबर (हि.स.)। इस्लामिक स्टेट (आईएस) का ग्रुप कमांडर अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी एक लड़ाई में मारे जा चुके हैं। यह जानकारी बुधवार को आईएस के प्रवक्ता ने बिना अधिक विवरण दिए अपने एक ऑडियो में दी है।
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कुरैशी की मौत आईएस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अल-कुरैशी इस साल मारे जाने वाले ग्रुप के तीसरे नेता हैं। आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने अपना वीडियो जारी यह जानकारी उस समय दी, जब आईएस सीरिया और इराक के कुछ हिस्सों में घातक हमले करने की कोशिश कर रहा है। अल-मुहाजेर ने कहा कि अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को समूह के नए नेता के रूप में नामित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि अल-कुरैशी को अपने पूर्ववर्ती अबू इब्राहिम की मौत के बाद फरवरी में उत्तर-पश्चिम सीरिया में समूह का नेतृत्व संभाला था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील