भारत और ऑस्ट्रेलिया व्यापार समझौता 29 दिसंबर से होगा लागू
- आने वाले दशकों में दोनों देशों में दोस्ती और मजबूत होगी - नए बाजार तक पहुंच के अवसर प्रदान करेगा
व्‍यापार समझौते के लोगो का फाइल फोटो 


- आने वाले दशकों में दोनों देशों में दोस्ती और मजबूत होगी

- नए बाजार तक पहुंच के अवसर प्रदान करेगा यह समझौता

नई दिल्ली, 30 नवंबर (हि.स)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (ईसीटीए) 29 दिसंबर, 2022 से लागू होगा। यह समझौता ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नए बाजार तक पहुंच के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही इससे आने वाले दशकों में दोनों देशों में दोस्ती और मजबूत होगी।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एफटीए 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कदम है, जिससे पांच साल में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होकर 45-50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। भारत सरकार ने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ईसीटीए) के क्रियान्वयन के लिए अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर लिया है।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने भी बुधवार को ट्वीट के जरिये 29 दिसंबर को ईसीटीए लागू होने की घोषणा की। राजदूत ओ'फारेल ने ट्वीट किया कि यह व्यापार समझौता 29 दिसंबर से ऑस्ट्रेलियाई व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए नए बाजार तक पहुंच के अवसर प्रदान करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने संसद के माध्यम से सरकार के विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित करने के साथ पिछले सप्ताह व्यापार समझौते के लिए अपनी घरेलू आवश्यकताओं को अंतिम रूप दिया। इससे आने वाले दशकों में दोनों देशों में दोस्ती और मजबूत होगी।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की संसद से पिछले हफ्ते व्यापार समझौते को मंजूरी मिलने की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्वीट कर दी थी। भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को मंजूरी मिलने के एक दिन बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया था।

उल्लेखनीय है कि भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया के साथ 8.3 अरब डॉलर का माल निर्यात तथा 16.75 अरब डॉलर का आयात किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत