लखनऊ, 30 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गुजरात में चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दिन वो भाजपा की चार रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। वह पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, बड़ोदरा में जनसभाएं करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पाटन जिले की बायड विधानसभा में जनसभा होगी। बनासकांठा जिले की धनेरा विधानसभा में योगी विपक्ष पर करारा हमला बोलेंगे। इसके साथ उनकी अहमदाबाद जिले की धांधुका विधानसभा में जनसभा होगी। वडोदरा जिले की बघोडिया विधान सभा में योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल