किसानों को आर्थिक तबाही से बचाने के लिए जल चैनल का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता : भारत भूषण
जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। डीडीसी जम्मू भारत भूषण बोधि ने बुधवार को जम्मू के उपायुक्त से अपील की कि वे
किसानों को आर्थिक तबाही से बचाने के लिए जल चैनल का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता : भारत भूषण


जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। डीडीसी जम्मू भारत भूषण बोधि ने बुधवार को जम्मू के उपायुक्त से अपील की कि वे अखनूर में चिनाब नदी के बाएं किनारे पर घरखल हेड में जल चैनल के तत्काल निर्माण का निर्देश दें ताकि मढ़ निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली 10 पंचायतों की 800 करोड़ रुपये की कीमती गेहूं की फसल को बचाया जा सके। डीडीसी चेयरमेन के साथ अधीक्षण अभियंता सिंचाई विवेक, तहसीलदार मढ़-रामपाल शर्मा, अखनूर और जम्मू संभाग के कार्यकारी अभियंताओं ने अखनूर का दौरा किया और इस जल चैनल के शीघ्र निर्माण की संभावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नहरी पानी का स्तर कम होने के कारण उक्त नहर के खराब हो जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

डीडीसी अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि लगभग 10 पंचायतों जसवां, कानाचक, चट्ठा, गंगुचक, गजनसू, नई बस्ती, सहारन, राठुआ, सोहंगनी, गलबादेव, करलूप और राजपुरा के किसान अपने खेत की सिंचाई के पानी के लिए पूरी तरह से इस चैनल पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि यह चैनल मढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख कनाल कृषि भूमि की पानी की आवश्यकता को पूरा करता है। इस जल नाले का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए क्योंकि मढ़ विधानसभा क्षेत्र की उपरोक्त 10 पंचायतों में लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत वाली फसलों की पूर्ति की जाती है। भारत भूषण ने संबंधित विभाग द्वारा संवेदनहीन दृष्टिकोण अपनाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, जो इस तथ्य से स्पष्ट है कि उक्त चैनल के पुनर्निर्माण की दिशा में आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया है।

यह कहते हुए कि क्षेत्र के किसानों को अब अपनी फसल को बचाने के लिए अपने खेतों की सिंचाई के लिए नहर के पानी की सख्त जरूरत है, डीडीसी चेयरमेन ने जम्मू के उपायुक्त से सिंचाई विभाग को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर चैनल निर्माण के लिए निर्देश देने की अपील की है ताकि किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए समय पर पानी की आपूर्ति हो और कीमती फसलों को बचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान