देवघर में साइबर ठगी के तीन आरोपित गिरफ्तार
देवघर, 30 नवम्बर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में छापेमारी कर ती
देवघर में साइबर ठगी के तीन आरोपित गिरफ्तार


देवघर, 30 नवम्बर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों आपस में भाई हैं. इनमें सोनू कुमार पाठक, अभय कुमार पाठक, व रौशन कुमार पाठक शामिल हैं.

पुलिस ने सोनू कुमार पाठक के पास से 11 लाख रुपये नकदी के साथ 05 मोबाइल, 17 फर्जी सिम, 01 पासबुक, 23 एटीएम भी बरामद किया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र विजय