जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 13 नये मामले सामने आए हैं। वहीं 10 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी 79 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
चिकित्यसा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक छह मामले जयपुर में सामने आए हैं। वहीं प्रतापगढ़ में दो, उदयपुर, सिरोही, जोधपुर, बीकानेर व अजमेर में एक- एक नये मामले में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में बुधवार को कोरोना के दस मामले रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले में बढ़कर 79 हो गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर