गन्ने की मशीन के पट्टे और मशीन के बीच सिर फंसने से महिला की मौत
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। एसएमएस अस्पताल थाना इलाके में अस्पताल के सामने तेज स्पीड मिनी बस से बचने क
गन्ने की मशीन के पट्टे और मशीन के बीच सिर फंसने से महिला की मौत


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। एसएमएस अस्पताल थाना इलाके में अस्पताल के सामने तेज स्पीड मिनी बस से बचने की कोशिश में एक बुजुर्ग महिला की साड़ी गन्ने की मशीन (जुगाड़) के पट्टे और मशीन के बीच सिर फंसने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया और दोपहर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मिनी बस और जुगाड़ को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

थानाधिकारी नवतरन धोलिया ने बताया कि मृतका की पहचान कल्लावाला बालाजी विहार निवासी सुशीला देवी (70) के रूप में हुई, जो दोपहर में एसएमएस अस्पताल में दवा लेने आई थी। मृतका सुशीला एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर-3 के पास स्थित बस स्टेण्ड पर खड़ी थी। इसी दौरान अजमेरी गेट की ओर से तेज स्पीड मिनी बस आई। बस से बचने के लिए वह पीछे हटी तो उसकी साड़ी पास ही खड़ी गन्ने की मशीन के पट्टे में फंस गई। साड़ी खिचने से वह रोड पर गिर गई। इस दौरान पट्टे और मशीन के बीच सुशीला का सिर फंस गया। इस हादसे के बाद के लोग बचाने के लिए दौड़े और काफी मशक्कत के बाद सुशीला का सिर बाहर निकाल कर गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने सुशीला का मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद जुगाड़ चलाने वाला मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी बस और जुगाड़ को जब्त कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप