मध्य रेल : भुसावल मंडल पर ब्लाॅक के चलते कुछ गाड़ियां रद्द
मुंबई, 24 नवंबर (हि.स.)। मध्य रेल के भुसावल मंडल के जलगांव-भुसावल सेक्शन में ब्लाॅक लेकर चौथी रेल ला
मध्य रेल : भुसावल मंडल पर ब्लाॅक के चलते कुछ गाड़ियां रद्द


मुंबई, 24 नवंबर (हि.स.)। मध्य रेल के भुसावल मंडल के जलगांव-भुसावल सेक्शन में ब्लाॅक लेकर चौथी रेल लाइन से संबंधित आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस कारण कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी।

पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दिनांक 04 दिसंबर को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12114 नागपुर-पुणे, 02132 जबलपुर-पुणे तथा दिनांक 05 दिसंबर को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर, 11026 पुणे-भुसावल,12113 पुणे-नागपुर, 12136 नागपुर-पुणे, 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एवं दिनांक 06 दिसंबर को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12135 पुणे-नागपुर, 11025 भुसावल-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी के साथ उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेक्शन में रेलमार्ग के डबलिंग कार्य के चलते दिनांक 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 12103 एवं 11407 पुणे- लखनऊ एवं दिनांक 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे तथा 1 दिसंबर को गाड़ी संख्या 11408 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप