कोण्डागांव, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित शिल्प नगरी में हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप की अध्यक्षता में नवनिर्मित झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी की सामान्य बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।
इस बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी, लौह शिल्प बोर्ड अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य धनीराम, गोविन्द विश्वकर्मा, शंकर लाल, सुखराम पोयाम सहित राज्य एवं जिले के कई राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शिल्पकार इस बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कोण्डागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में हस्तशिल्प प्रतिभाओं का भण्डार है उसे बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए हम सभी को एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिल्पकारों के विकास एवं उनके उन्नयन हेतु 1 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में प्रदान किये गये थे। जिसका प्रयोग शिल्पकारों की कम्पनी के माध्यम से शिल्पियों के उत्थान हेतु प्रयोग किया जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी राज्य की एक मात्र शिल्पकारों की कम्पनी है जो यहां के शिल्पकारों को अपने उत्पाद विक्रय एवं उनकी डिजायनिंग से लेकर मार्केटिंग तक सहयोग करेगी। इसके शेयर धारक स्वयं शिल्पकार ही होंगे एवं इससे होने वाला मुनाफा भी डिविडेंट के रूप में शिल्पकारों को ही प्रदान किया जायेगा। यह सभी शिल्पकारों को बड़ी-बड़ी होम डेकोरेटिव कम्पनियों के साथ जोड़कर उनकी मांग अनुसार उत्पादन एवं उनसे एमओयू की सुविधा भी उपल्बध करायेगी। कम्पनी के माध्यम से डिजायनिंग, फिनिसिंग, प्रशिक्षण से लेकर मार्केटिंग के लिए सलाहकारों की नियुक्ति की जायेगी। इस अवसर पर शिल्पकारों द्वारा अपने अपने सलाह एवं समस्याओं को भी अध्यक्ष के समक्ष के रखा जिसपर सर्वसहमति से बैठक में फैसले लिए गये।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता