जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। भीलवाड़ा में गुरुवार को हुई गोलीबारी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि गुरुवार को भीलवाड़ा में गोलीबारी की घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियातन अजमेर रेंज आईजी को भीलवाड़ा भिजवाया जा रहा है। शहर में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप