कुपवाड़ा, 24 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने प्रभावशाली युवाओं के रचनात्मक जुड़ाव के लिए सदभावना गतिविधि के तहत कुपवाड़ा जिले के मंझछत्तर के सुदूर गाँव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। गुरूवार को इसकी जानकारी दी गई।
इसमें मंझछत्तर, मंज़पाथर और खानबल की चार ऊर्जावान टीमों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल को एक पेशे के रूप में अपनाने और खेल भावना के मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रेरित करना था। भारतीय सेना ने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।
मैचों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और ये मैच बेहद रोमांचक रहे। इसके अलावा भीड़ की प्रतिक्रिया भी उनके स्थानीय लड़कों को खुश करने में भारी थी। टूर्नामेंट के विजेता मंज़पथरा फाइटर्स थे। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को सम्मानित किया और ट्रॉफी, वॉलीबॉल बॉल, वॉलीबॉल नेट, वर्दी और पदक से सम्मानित किया।
ग्राम पंचायत से सरपंच ने युवाओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों और विशेष रूप से खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस तरह का मंच और अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों की सराहना की। हाई स्कूल मंजपाथर के प्रधानाचार्य ने भी इस तरह के आयोजन के लिए सेना को धन्यवाद दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान