जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान में असिस्टेंट फायर ऑफिसर (एएफओ) और फायरमैन की भर्ती का प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट स्थगित कर दिया है। ये टेस्ट तय शेड्यूल के मुताबिक 28 नवंबर से शुरू होने थे, जो 16 दिसंबर तक चलने थे। बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के बाद इन्हें स्थगित कर दिया गया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले आठ महीने से करीब 6290 अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है। इन रिजर्व अभ्यर्थियों की सूची लिखित एग्जाम के बाद इस साल अप्रैल में कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की थी। इसमें दोनों ही पदों पर प्रेक्टिकल और फिजीकल करवाने प्रस्तावित है, जिसके बाद मेरिट जारी करके डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद ज्वाइनिंग दी जाएगी। पिछले महीने ही कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रेक्टिकल और फिजिकल के लिए शेड्यूल जारी किया था। इसमें एएफओ के सभी अभ्यर्थियों के प्रेक्टिकल, फिजीकल जयपुर जिले में होने थे, जबकि फायरमैन पद के अभ्यर्थियों के प्रेक्टिकल और फिजिकल जिलेवार होने थे।
राज्य सरकार ने पिछले साल अक्टूबर 2021 में 29 एएफओ और 600 फायरमैन की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। ये पहली बार था जब फायरमैन की भर्ती के लिए प्रेक्टिकल से पहले लिखित परीक्षा ली गई। परीक्षा इस साल 29 जनवरी को करवाई गई और 18 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया। अप्रैल में जारी परिणाम में कुल पदों की संख्या का 10 गुना अभ्यर्थियों को प्रैक्टिकली, फिजिकल और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए सूची जारी की। फायरमैन के लिए छह हजार, जबकि एएफओ के लिए 290 आरक्षित अभ्यर्थी अब आगे की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप