नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( दिल्ली एम्स) का सर्वर गुरुवार दूसरे दिन भी डाउन रहा। जिसके कारण अस्पताल की जरूरी सेवाएं मैनुअल मोड में संचालित करनी पड़ी।
इस संबंध में दिल्ली एम्स ने आज एक बयान जारी कर कहा कि विभिन्न सरकारी एजेंसियां सर्वर डाउन होने के कारणों को समझने के लिए काम कर रही हैं। विशेषज्ञों की निगरानी में इस घटना की जांच की जा रही है साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि डिजिटल रोगी देखभाल सेवाओं को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके।
एम्स ने कहा कि सभी आपातकालीन और नियमित रोगी देखभाल सेवाएं और प्रयोगशाला सेवाएं मैन्युअल रूप से चलाई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह दिल्ली एम्स का सर्वर अचानक डाउन हो गया था। जिससे अस्पताल के सभी ऑनलाइन कार्य प्रभावित रहे। इस घटना पर एम्स ने साइबर हमले की आशंका जताई है। जिसको लेकर जांच किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष