कोकराझारः लाचित दिवस पर दुकानदारों को सजावटी फूलों के पौधे एवं गमले वितरित
कोकराझार (असम), 24 नवंबर (हि.स.)। वीर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में गुरुवा
कोकराझार के बीर लाचीत  बोरफुकन की जयंती के अवसर पर दुकान मालिकों को फूलों के बर्तन वितरित किया गया ।


कोकराझार के बीर लाचीत  बोरफुकन की जयंती के अवसर पर दुकान मालिकों को फूलों के बर्तन वितरित किया गया ।


कोकराझार (असम), 24 नवंबर (हि.स.)। वीर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस कड़ी में कोकराझार जिला शहर के सौंदर्यीकरण अभियान के तहत आज दुकानदारों को सजावटी फूलों के पौधे के साथ फूल लगाने के लिए फाइबर के गमले वितरित किए गए।

कोकराझार जिला उपायुक्त वर्णाली डेका ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह में दुकानदारों को गमलों का औपचारिक तौर पर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपायुक्त डेका ने कोकराझार शहर के सौंदर्यीकरण के लिए वीर लाचित बरफुकन की जयंती पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम होने पर इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कोकराझार नगर परिषद और शहरी विकास विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक दुकानदारों को कम से कम दो फूलों के गमले वितरित करने और उसका उचित रखरखाव पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया।

इस अवसर पर कोकराझार जिला प्रशासन ने कोकराझार नगर परिषद और शहरी विकास विभाग के सहयोग से सजावटी फूलों वाले पौधों की विभिन्न प्रजातियों के साथ कुल 30 फूलों के गमले वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

शहरी विकास विभाग के उपनिदेशक और परिषद के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने अपने सौंदर्यीकरण अभियान के तहत पहले चरण में कोकराझार शहर में 1,500 योग्य दुकानदारों में से 250 को फूलों के गमले वितरित करने का फैसला किया है। यह बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोडो की शहर को सुशोभित करने की इच्छा के अनुरूप है।

इस अवसर पर उप उपायुक्त, कोकराझार नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, शहरी विकास विभाग के उपनिदेशक और विभागाध्यक्ष और कोकराझार मर्चेंट एसोसिएशन के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /किशोर/अरविंद