राजस्थान में कोरोना के 12 नए संक्रमित
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के पांच जिलों में गुरुवार को कोरोना के 12 नए संक्रमित सामने आए। जब
राजस्थान में कोरोना के 12 नए संक्रमित


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के पांच जिलों में गुरुवार को कोरोना के 12 नए संक्रमित सामने आए। जबकि, 86 संक्रमित रिकवर हुए। नए मरीजों और रिकवर होने वाले संक्रमितों में आए बड़े अंतर के कारण सक्रिय मरीज एक ही दिन में कम होकर 140 रह गए। इससे पहले यह आंकड़ा 215 के इर्द-गिर्द चल रहा था। राहत यह भी रही कि बीते कुछ दिनों से संक्रमण के कारण हो रही इक्का-दुक्का मौतों पर लगाम लग गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जयपुर जिले में सबसे ज्यादा सात नए व्यक्तियों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा बीकानेर में दो तथा अजमेर, जोधपुर व कोटा में एक-एक नया संक्रमित मिला। सभी 12 नए संक्रमित 4 हजार 630 सैम्पल्स की जांच में मिले। इसके उलट 86 संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर 140 रह गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप