भोपाल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज (गुरुवार को) ग्वालियर में लगभग 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से नवीन विद्युत सब स्टेशन सहित विभिन्न विद्युत सुधार कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। ग्वालियर के वार्ड क्र.-12 में 2 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से लाईन नम्बर-1, श्याम बाबा मंदिर के पास नवीन विद्युत सब स्टेशन का भूमि-पूजन किया जाएगा।
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने बताया कि ऊर्जा मंत्री तोमर वार्ड क्र.-15 वैष्णोंपुरम में 11 लाख 73 हजार की लागत के 33 केबी पोल विद्युत सुधार कार्य, वार्ड क्रमांक - 16 श्याम हवेली वाली गली में, वार्ड-16 में रेशम मील में, वार्ड-17 में चौहान क्रेन पर एवं त्यागी बाबा आश्रम से कोरी समाज कार्यालय के पास 11 केबी विद्युत लाईन सुधार कार्य का भूमि-पूजन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश