मोइन अली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 1,000 रन
मेलबर्न, 26 अक्टूबर (हि.स.)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट म
T20 WC- Moeen Ali-1000 run- T20I cricket


मेलबर्न, 26 अक्टूबर (हि.स.)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने बुधवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज मोइन ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप 1, सुपर 12 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

मैच में, मोईन ने 12 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मोईन ने 67 मैचों और 58 पारियों में 23.69 की औसत और 147.25 के स्ट्राइक रेट से 1,019 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 72 हैं।

अली इंग्लैंड के सर्वकालिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड के लिए शीर्ष पांच रन बनाने वाले खिलाड़ी पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (2,458), जोस बटलर (2,395), एलेक्स हेल्स (1,888), डेविड मालन (1,745) और जेसन रॉय (1,522) हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (3,794), भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (3,741), न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गप्टिल (3,531), पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (3,231) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (3,133) हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील