राणाघाट बाजार की जूता फैक्टरी में आग
नदिया, 29 जनवरी (हि.स.)। नदिया जिले के राणाघाट नगर पालिका के निकट नेताजी बाजार में शनिवार सुबह आग लग
राणाघाट बाजार की जूता फैक्टरी में आग


नदिया, 29 जनवरी (हि.स.)। नदिया जिले के राणाघाट नगर पालिका के निकट नेताजी बाजार में शनिवार सुबह आग लगने की घटना सामने आई है।

नेताजी बाजार में शनिवार सुबह जूता बनाने वाले एक कारखाने में अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आग काफी विकराल हो गई। पहले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन संभव ना होने पर दमकल विभाग को खबर दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और राणाघाट नगर पालिका एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

व्यवसायियों का दावा है कि इस दुर्घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग किस वजह से लगी, यह पता नहीं चल पाया है। दमकल कर्मियों का अनुमान है कि आग शायद शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/दधिबल