सिलीगुड़ी, 29 जनवरी (हि.स.)। एनजेपी पुलिस ने शनिवार दोपहर शांतिपाड़ा रेलवे के अंडरपास और नेताजी मोड़ के बीच बैठा जुआ की फड़ पर छापा मारकर 14 जुआरियों को पकड़ा है। उनके पास से नकद रुपए सहित एक स्कूटी जब्त किया गया है।
शनिवार सुबह एनजेपी थाने की साडी पोशाक की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शांतिपाड़ा रेलवे के अंडरपास और नेताजी मोड़ में सुनसान स्थान पर जुआ की फड़ बैठी है। पुलिस ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 14 जुआरी को कई हजार रुपये की नकदी के साथ पकड़ लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन