भिवानी, 29 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने, प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा साथी किसानों को आय व पैदावार बढ़ाने वाली सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके लिए किसान 30 जनवरी तक कृषि विभाग की वेबसाइट 'डब्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन' पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. आत्माराम गोदारा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र में बढ़ती आय से सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपये के दो किसानों को, तृतीय एक-एक लाख के पांच पुरस्कार और जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार किसानों को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकी जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों व टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/इन्द्रवेश/वीरेन्द्र