- लाला लाजपत राय को किया नमन
भिवानी, 29 जनवरी (हि.स.)। भिवानी में शनिवार को लाला लाजपत राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे। उन्होंने लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लाला लाजपत राय को नमन किया और कहा कि लाला जी ने देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया।
इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पांचों राज्यों में कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि देश का मुकुट कश्मीर है और कश्मीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाया। यहां तक कि तीन तलाक पर भी फैसला प्रधानमंत्री ने ही लिया था। अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है जहां कमल का फूल खिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/इन्द्रवेश/वीरेन्द्र