कांकेर : घर में लगी आग व सिलेंडर के विस्फोट से पूरा सामान जलकर खाक
कांकेर, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम सिदेसर में शनिवार सुबह एक घर में आग लग गई, आग लगने के बाद घर
आगजनी


कांकेर, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम सिदेसर में शनिवार सुबह एक घर में आग लग गई, आग लगने के बाद घर में रखे दो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस आगजनी और विस्फोट से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिदेसर के विमल जैन के घर में सुबह आग लग गई, आग लगने के बाद घर में रखे दो गैस सिलेंडर में विष्फोट हो गया। घर से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घर में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे