भिवानी, 29 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आठवीं की परीक्षा में संशय छाया हुआ है। बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि इसका फैसला एससीआरटी को करना है कि आठवीं और पांचवीं की परीक्षा कौन लेगा।
बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय में सरकार ने हलफनामा दाखिल किया है। बोर्ड अब 8वीं की परीक्षा नही लेगा। 8वीं और पांचवीं की वार्षिक परीक्षा होगी जरूर। इसके लिए एससीआरटी को अधिकृत किया गया है। एससीआरटी को फैसला लेना है कि वह परीक्षा कार्यक्रम कब घोषित करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/इन्द्रवेश