गांदरबल, 29 जनवरी (हि.स.)। गांदरबल जिले के शुहामा इलाके से नाके के दौरान सुरक्षाबलों ने द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के तीन मददगार ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार तथा गोला बारूद बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों हथियारों तथा गोलाबारूद के साथ किसी हमले को अंजाम देने जा रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 28 जनवरी को उन्हें यह जानकारी मिली कि आतंकियों के कुछ सहयोगी हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना, सीआरपीएफ की 115 बटालियन के साथ मिलकर गांदरबल के शुहामा इलाके में नाका लगाया और वाहनों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही तीन संदिग्ध लोग नाके के पास पहुंचे और वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध को देख भागने लगे तो सुरक्षाबलों को उन पर शक हुआ। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उनका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो चीनी पिस्तौल, उसकी तीन मैगजीन, 15 राउंड, दो हथगोले तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी सहयोगियों की पहचान फैसल मंजूर निवासी बरारीपोरा शोपियां, अजहर याकूब निवासी जैपोरा शोपियां और नासिर अहमद डार निवासी बेगम कुलगाम के तौर पर हुई है। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान तीनों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे टीआरएफ के साथ जुड़े हुए हैं और वह जिले में हुई कई आतंकवादी वारदात में भी शामिल रहे हैं। ऐसी संभावना है कि पूछताछ के बाद जिले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल