जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन नये कोरोना मरीजों का आंकड़ दस हजार से कम रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 8 हजार 125 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 14 हजार 884 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटें हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा घटकर 80 हजार 488 रह गया है। कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से उदयपुर, नागौर व करौली में एक-एक, अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर और झालावाड़ में दो- दो और जोधपुर व जयपुर पांच- पांच मरीजों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 220, अलवर में 408, बांसवाड़ा में 461, बारां में 111, बाड़मेर में 128, भरतपुर में 471, भीलवाड़ा में 201, बीकानेर में 109, बूंदी में 92, चित्तौड़गढ़ में 238, चूरू में 160, दौसा में 54, धौलपुर में 113, डूंगरपुर में 39, गंगानगर में 59, हनुमानगढ़ में 248, जयपुर में 23, जैसलमेर में 107 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जालौर में 06, झालावाड़ में 124, झुंझुनू में 64, जोधपुर में 707, करौली में 01, कोटा में 458, नागौर में 84, पाली में 127, प्रतापगढ़ में 121, राजसमंद में 152, सवाई माधोपुर में 136, सीकर 157, सिरोही 08, टोंक में 212 और उदयपुर में 657 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप