गणतंत्र दिवस पर गांधी स्टेडियम में ई-कार्ड से होगी इंट्री, किया जाएगा लाइव प्रसारण
बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी तेज कर दी है। कोरोना प्
बैठक


बेगूसराय, 22 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह तैयारी तेज कर दी है। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सार्वजनिक समारोह नहीं होंगे, लेकिन सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा आमजनों के लिए डिजीटल- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा। समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में समीक्षा की गई।

डीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आम नागरिक को आमत्रित नहीं करने, सीमित संख्या में ई-कार्ड का उपयोग कर गणमान्य लोगों को बुलाने, किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेल-कूद से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने आदि का निर्णय लिया गया है। समारोह में सैप, बीएमपी-8, जिला पुलिस बल, सीआईएसएफ, अग्निशमन दस्ता, बिहार होमगार्ड तथा एनसीसी (वरीय कैडर मात्र) के कैडर द्वारा परेड होगा, इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उत्पाद विभाग, कृषि विभाग, बरौनी डेयरी तथा आईसीडीएस एवं महिला हेल्पलाईन द्वारा संयुक्त रूप से झांकी निकाली जाएगी।

डीएम ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का लाइव प्रदर्शन होगा, ताकि कार्यक्रम को घर बैठे ही लोग देख सकें। मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई, रंग-रोगन, चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग, शहर के सभी मुख्य सड़कों, गलियों एवं नालियों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा, जिला जनसंपर्क कार्यालय, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अन्य सभी संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए। चिन्हित महादलित टोलों में भी डीएम, एसपी, वरीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र