नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस और सकारात्मकता के लिए 75 लाख सूर्यनमस्कारों को पूरा करने की राष्टव्यापी पहल की सराहना करते हुये कहा कि वैश्विक महामारी ने फिट रहने और प्रतिरक्षा बढ़ाने के महत्व की फिर से पुष्टि की है और ऐसा करने का यह एक बड़ा प्रयास है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को एसएआई मीडिया के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि मौजूदा वैश्विक महामारी ने फिट रहने और प्रतिरक्षा बढ़ाने के महत्व की फिर से पुष्टि की है। ऐसा करने का यह एक बड़ा प्रयास है। साथ ही, मैं आप सभी से फिर से अपील करता हूं कि सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क पहनें और पात्र होने पर टीका लगवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील