देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के मसूरी विधानसभा क्षेत्र से श्याम बोहरा उम्मीदवार होंगे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार पर प्रसन्नता जाहिर की है।
आप मसूरी उम्मीदवार श्याम बोहरा ने केन्द्रीय और राज्य नेतृत्व को धन्यवाद करते हुए कहा कि एक साधारण व्यक्ति को पार्टी ने इस लायक समझा और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से 2022 के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। अपने सभी सहयोगी और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं कि उनके सहज प्रयास से मुझे उम्मीदवार बनाया गया है। निश्चित ही पार्टी के विश्वास पर जीत के लिए जनता के सहयोग से पार्टी का परचम फहराएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश