भीलवाड़ा, 10 जनवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा शहर में मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्ड लाइन की टीम ने सोमवार सांय भीख मांगने वाले तीन बच्चों को मुक्त कराया गया। इन सभी बच्चों को एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय दिलवाया गया।
सोमवार को चाइल्ड लाइन 1098 भीलवाड़ा पर बालको के भिक्षावृत्ति करने की मिली सूचना के आधार मानव तस्करी विरोधी इकाई व चाइल्डलाइन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कोटा रिंग रोड, कुवाड़ा खान के पास से भिक्षावृति में लिप्त तीन बालकों का रेस्क्यू किया।
इस कार्यवाही में मानव तस्करी विरोधी यूनिट के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह, कानि.बजरंग बजाड़ व चाइल्ड लाइन सदस्य राजेश खोईवाल ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल थे। दस्तयाब शुदा बालकों को बाल कल्याण समिति के सदस्य फारुख खान पठान के समक्ष पेश किया। बालकों ने बताया कि उनके परिवार वाले कचरा बीनने का काम करते है एव भिक्षावृति करते है एवं उनको जो पैसे मिलते हैं उनसे वो कुछ नाश्ता कर लेते हैं। इस पर समिति सदस्य पठान के आदेशानुसार बालको के बयान लेकर उन्हें एवरेस्ट शेल्टर होम में आश्रय दिलवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ ईश्वर