अनूपपुर: बेहोश युवक व घायल वृद्ध को 100 डॉयल ने पहुंचाया चिकित्सालय
अनूपपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। दो अलग अलग स्थानों पर गुरुवार को घटित हुई घटना में जिला मुख्यालय अनूपपुर
घायल को 100 डायल में ले जाते हुए


अनूपपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। दो अलग अलग स्थानों पर गुरुवार को घटित हुई घटना में जिला मुख्यालय अनूपपुर में तैनात 100 डायल वाहन ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के निर्देश में दो लोगों को मदद पहुंचाते हुए इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इसमें एक 55 साल के वृद्ध के साथ 25 वर्ष का एक युवक भी शामिल हैं।

बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 100 डायल कंट्रोल रूम भोपाल को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सामतपुर त्रिमूर्ति मंदिर स्थित नदी के किनारे 25 वर्षीय युवक को बेहोशी की हालत है। जिसके बाद निर्देश में 100 डायल वाहन क्रमांक 6 पर तैनात आरक्षक गिरीश चौहान और पायलट अशोक राठौर नदी किनारे पहुंचकर युवक को बेहोश हालत में देखा। ग्रामीणों की मदद से तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, 25 वर्षीय युवक भीमसेन बैगा पुत्र अबलू बैगा ग्राम रामपुर थाना अमलई जिला शहडोल के रूप में पहचान हुई। पुलिस युवक के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

इसी तरह अमरकंटक रोड सीएचएमओ कार्यलय के सामने पुरानी बस्ती निवासी 55 वर्षीय कोदूलाल सोनी गभ्भीर रूप घायल हो गए। यहां दोनों बाइकों की आपसी भिंडत हुई थी। जिसमें कोदूलाल सोनी को चोटे आई। स्थानीय लोगों न 100 डायल वाहन को सूचना दी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल ने मदद के लिए 100 डायल वाहन क्रमांक 06 को तत्काल भेजा, जहां वाहन में तैनात आरक्षक गिरीश चौहान और पायलट अशोक राठौर ने घटना स्थल पर पहुंचकर कोदू लाल सोनी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला