अविष्वास प्रस्ताव साबित नहीं कर पाए बागी पार्षद, नरेश शर्मा ने फिर संभाली कमान
कठुआ 27 सितंबर (हि.स.)। नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरूद्व अविष्वास प्रस्ताव पेश करने
अविष्वास प्रस्ताव साबित नहीं कर पाए बागी पार्षद, नरेश शर्मा ने फिर संभाली कमान


कठुआ 27 सितंबर (हि.स.)। नगर परिषद कठुआ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरूद्व अविष्वास प्रस्ताव पेश करने वाले पार्षद फलोर टैस्ट में अविश्वास प्रस्ताव साबित नहीं कर पाए। नगर परिषद कठुआ के 21 वार्डों के 21 पार्षदों में से सिर्फ दस पार्षद ही इस बैठक में आए थे। जिसके चलते बागी पार्षद कोरम तक पूरा नहीं कर पाए। हालांकि दो अन्य पार्षदों के इस बैठक में पहुंचने की पहले बात की जा रही थी लेकिन समय के अनुसार 11 बजे से लेकर सवा घंटे तक बैठक में इंतजार होता रहा लेकिन बाद में नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और तहसीलदार कठुआ की अगुवाई में बैठक में उपस्थित पार्षदों के हस्ताक्षर करवाए गए। हालांकि एक अन्य पाषर्द बाद में पहुंचा लेकिन अधिकारियों ने बैठक का समय पूरा होने का हवाला देते हुए साफ कर दिया कि वे अविश्वास प्रस्ताव साबित नहीं कर पाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप अबरोल ने बताया कि बैठक 11 बजे बुलाई गई थी जबकि बैठक में उन्हें बताया गया कि दो अन्य पार्षद आ रहे हैं लेकिन सवा घंटे तक पार्षद नहीं पहुंच पाए जिसके चलते वीडियोग्राफी करते हुए मौजूद दस पार्षदों के हस्ताक्षर करवाए गए हैं। ऐसे में साफ है कि बैठक का कोरम पूरा नहीं हो पाया और अविष्वास प्रस्ताव भी साबित नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला अभी कोर्ट में भी है और इससे ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान