एक बांग्लादेशी महिला सहित भारतीय महिला तस्कर को बीएसएफ ने पकड़ा
दक्षिण दिनाजपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा प
बांग्लादेशी महिला को पकड़ा


दक्षिण दिनाजपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 61वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट भीमपुर के जवानों ने एक बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। पकड़ी गई महिला की पहचान बांग्लादेश के जिला दिनाजपुर की रहने वाली सगीरा खातून के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला को बीती रात अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश पर पकड़ा गया। वहीं, पूछताछ के बाद पकड़ी गई महिला को हिली पुलिस को सौंप दिया गया।

उपरोक्त के अलावा, 61वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट भीमपुर के जवानों ने एक भारतीय महिला को 20.7 किलोग्राम गांजा, 30 लीटर फेनसेडिल और आठ लीटर एस्कुफ कफ सिरप के साथ पकड़ा है। जब उक्त महिला इन वस्तुओं को गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रही थी। पकड़ी गई महिला तस्कर की पहचान दासी रॉय के रूप में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा