धमतरी : स्कूल का नाम परिवर्तन और भवन तोड़ने काे लेकर वार्डवासियों ने जताया विरोध
धमतरी, 27 सितंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के सबसे पहले व पुराने हाई स्कूलों में से एक श्र
वन विश्राम गृह नगरी में कलेक्टर पीएस एल्मा को जानकारी देते नगरवासी।


धमतरी, 27 सितंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के सबसे पहले व पुराने हाई स्कूलों में से एक श्रृंगी ऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के नाम में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम नाम जोड़े जाने व पुराने भवन को तोड़कर नए भवन के बनाए जाने को लेकर नगरवासियों ने कलेक्टर पीएस एलमा से चर्चा की।

वन विश्राम गृह नगरी में सोमवार को कलेक्टर को बताया कि श्रृंगी ऋषि हाई स्कूल भवन को नगरवासियों ने अपने आपसी सहयोग, मेहनत और खून पसीने की कमाई से बनाया है इसके चलते भावनात्मक संबंध है। स्कूल भवन को न तोड़ा जाए। आगे भी आपसी सहयोग से स्कूल भवन की मरम्मत कराएंगे। स्कूल का नाम न बदला जाए। "हमारे पुरखों द्वारा स्कूल का नाम श्रृंगी ऋषि के नाम पर रखा है, जो हमारे पूज्यनीय सप्तर्षियों में से ज्येष्ठ ऋषि हैं। हमारी धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। इस नाम के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इसी नाम से नगरी में किसी दूसरे स्थान पर नए भवन का निर्माण कर स्कूल संचालित किया जाए। शासकीय कन्या शाला परिसर में इस स्कूल भवन के निर्माण का सुझाव भी दिया।

कलेक्टर ने कहा कि एक बार फिर इस समस्या के समाधान के लिए बैठक की जाएगी। तब तक किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। हिंदी मीडियम की सभी विषयों की पढ़ाई पूर्व अनुसार जारी रहेगी। स्कूल प्रशासन को आदेश दिया जाएगा कि आर्टस व कला व अन्य सभी विषयों की पढ़ाई हिंदी मीडियम से श्रृंगी ऋषि हाई स्कूल में पूर्व की तरह कराई जाए। मालूम हो कि कुछ स्कूली छात्र छात्राओं ने शिकायत की थी कि नगरी के श्रृंगी ऋषि हाई स्कूल में आर्ट्स व कला से संबंधित विषयों को यह कहकर प्रवेश नहीं दिया कि इन विषयों की पढ़ाई यहां बंद कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा