फर्जी परीक्षार्थी के संदेह में दो छात्रों से पूछताछ
जोधपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश भर में रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन हुआ था। कमि
फर्जी परीक्षार्थी के संदेह में दो छात्रों से पूछताछ


जोधपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश भर में रविवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन हुआ था। कमिश्ररेट की तीन थाना पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज करते हुए दो छात्राओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। मगर दो परीक्षार्थी संदेह के घेरे में रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उनसे पूछताछ की गई। उनके फोटो एवं हस्ताक्षर सही नहीं मिलने पर पूछताछ की गई। पुलिस ने स्वत: संंज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। मगर एफएसएल जांच के बाद ही फोटो व हस्ताक्षर का पता लग पाएगा। दोनों छात्रों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने सोमवार को बताया कि रविवार को रीट परीक्षा आयोजन के समय एक केंद्र सारण नगर नाका दो पर परीक्षा समाप्ति के बाद बाड़मेर के गिड़ा थानान्तर्गत बजरंग पुत्र कौशलाराम जाट एवं जालोर के चोढ़ा करड़ा निवासी सुनील पुत्र लालाराम विश्रोई को परीक्षा का संदिग्ध माना गया। इनके फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान सही नहीं लगने पर पूछताछ की गई। मगर वे फर्जी परीक्षार्थी थे, अभी नहीं कहा जा सकता है। फोटो एवं हस्ताक्षर को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे के कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से उन्हेें संदिग्ध मान कर स्वत: संज्ञान लिया गया है। जांच एसआई नरपत सिंह की तरफ से की जा रही है। पुलिस ने दोनों छात्रों के मोबाइल को भी खंगालने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप