ट्विटर ने अफगानिस्तान सरकार के कुछ मंत्रालयों से ब्लू टिक हटाया
काबुल, 27 सितंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अफगान सरकार के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्
ट्विटर लोगो


काबुल, 27 सितंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने अफगान सरकार के विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, आंतरिक मंत्रालय, राष्ट्रपति भवन, नेशनल प्रोक्योरमेंट अथॉरिटी के एकाउंट्स से ब्लू वैरीफेशन टिक को हटा दिया है।

तालिबान के काबुल पर कब्जा किए हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है। 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ने पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया था। अशरफ गनी की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार पूरी तरह से गिर गई थी। गनी के शासन के अंत के बाद से इन सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कोई भी पोस्ट साझा (शेयर) नहीं किया गया है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुछ मंत्रालयों और संस्थाओं के ट्विटर एकाउंट्स से वैरिफिकेशन टिक हटा दिए गए हैं लेकिन राष्ट्रपति अशरफ गनी, हामिद करजई, अब्दुल्ला अब्दुल्ला के एकाउंट्स पर यह टिक अभी भी मौजूद हैं। अमरुल्ला सालेह के अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा