(अपडेट) बेगूसराय में मछली पकड़ने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत
बेगूसराय, 27 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की
विलाप करते परिजन


बेगूसराय, 27 सितम्बर (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय में सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो बच्चों की मौत हो गई। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा मुशहरी की है। मृतक की पहचान रंजीत राय के 12 वर्षीय इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार तथा बूधो राय के इकलौते पुत्र 16 वर्षीय विक्की कुमार के रूप में की गई है।

ग्रामीणों के द्वारा काफी कोशिश के बाद दोनों शव को पानी से निकाल लिया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रिंस कुमार एवं विक्की कुमार गांव के दो साथियों के साथ सोमवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बहियार में मछली पकड़ने गया था। पानी भरे गड्ढे से मछली का जाल निकालने के दौरान दोनों जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे में चला गया। काफी देर तक प्रिंस एवं विक्की जब पानी से नहीं निकले तो साथ गए दो अन्य बच्चों ने गांव आकर गांव वालों और परिजनों को इसकी सूचना दिया। दो बच्चे के डूबने की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया तथा लोगों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने का प्रयास किया, ताकि गोताखोर द्वारा तलाश कराई जा सके। लेकिन दोनों अधिकारी का सरकारी मोबाइल अनरीचेबल रहने के कारण गोताखोर नहीं आ सके।

इसी बीच मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद दोनों शव को निकाल लिया। इधर, दोनों घर के इकलौते चिराग के डूबने से मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों का कहना है कि खनन माफिया द्वारा गलत तरीके से मिट्टी काटे जाने के कारण लगातार हादसा हो रहा है, हादसा होने के बाद पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाता है। हालांकि घटना के काफी देर बाद पहुंचे बीडीओ एवं सीओ ने दोनों के परिजनों को तत्काल 20-20 हजार का चेक दिया। अधिकारियों ने आपदा प्रबंधन प्रावधान के अनुरूप चार-चार लाख रुपया मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र