शुरुआती कारोबार में 5 पैसे फिसला रुपया
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और डॉलर की मांग में तेजी आने की वजह से
शुरुआती कारोबार में 5 पैसे फिसला रुपया


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और डॉलर की मांग में तेजी आने की वजह से मजबूती के साथ खुलने के बावजूद रुपया आज शुरुआती कारोबार में ही गिरावट का शिकार हो गया। शुरुआती कारोबार में रुपये की कीमत में डॉलर की तुलना में 5 पैसे की कमजोरी आ गई, जिसकी वजह से रुपया फिसल कर प्रति डॉलर 73.73 रुपये के स्तर पर आ गया।

आज सुबह इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर की तुलना में 73.67 रुपये के स्तर पर खुला। लेकिन बाजार खुलने के तुरंत बाद मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग में तेजी आने लगी। इंपोर्टर्स और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ जाने के कारण डॉलर मजबूत होने लगा, वहीं रुपये का फिसलना शुरू हो गया। रुपये की ये गिरावट 5 पैसे की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 73.73 रुपये के स्तर तक पहुंच चुकी है और इसकी स्थिति में तत्काल सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं।

इसके पहले रुपया पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डॉलर की तुलना में 6 पैसे की कमजोरी के साथ 73.68 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता