रेल यूनियन ने किया भारत बंद का समर्थन
धौलपुर , 27 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय रेल यूनियनों के आह्वान पर सोमवार को धौलपुर में भी रेल यूनियन
धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते रेल यूनियन के पदाधिकारी। 


धौलपुर , 27 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय रेल यूनियनों के आह्वान पर सोमवार को धौलपुर में भी रेल यूनियन ने भारत बंद का समर्थन किया। इस दौरान रेल यूनियन के पदाधिकारियों ने धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी की।

धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाईज संघ की स्थानीय शाखा धौलपुर ने किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के चलते विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता पीके सोनी सचिव एवं मडंल अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के समर्थन में कृषि से संबंधित तीनों बिलों को तुरन्त वापस लिया जाए। इसके साथ ही रेलवे में एनपीएस को बन्द कर पुरानी पेंशन योजना को शुरू की जाए। सोनी ने कहा कि रेलवे में निजीकरण के नाम पर हास्पिटल, स्कूल एवं स्टेडियम को निजी हाथों में बेचने का रेल कर्मियों का विरोध शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन में दीवान सिंह मीना, सिरमौर, चन्दन साहू, महेश मीना, योगेश कुमार, मुकेश, आरके सिंह, सुजान सिंह मीना, विपिन कुमार, विष्णु, हेमन्त, शहजाद, हरिओम, संजय अमर सिंह, बनवारीलाल, राधेशयाम, यादराम एवं अविनाश आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप