बीकानेर में बंद का असर नहीं, 12 बजे बाद खुली दुकानें
बीकानेर, 27 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का बीकानेर में कोई
बीकानेर में बंद का असर नहीं, 12 बजे बाद खुली दुकानें


बीकानेर, 27 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को भारत बंद का बीकानेर में कोई खास असर नहीं दिखा। हालांकि आंदोलनकारियों के आग्रह पर अधिकतर दुकानदारों ने शटर डाउन किए, जो 12 बजे बाद पुन: से खुल गए।

बीकानेर में सोमवार को आंदोलन की शुरुआत में करीब 150-200 की संख्या रही जो अंत तक सिमट कर 50-60 ही रह गई। इस दौरान आंदोलनकारियों ने कोटगेट पर टायर जरुर जलाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों ने तीनों कृषि कानून वापिस लेने की मांग की। किसान नेता जेठाराम लाखू ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए काले कानून हैं। पिछले दस माह से किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। सात सौ किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन मोदी सरकार दंभ में डूबी चुपचाप बैठी है।हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप