भवानीपुर उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने पर कुणाल घोष ने लॉकेट को कहा धन्यवाद
कोलकाता, 27 सितम्बर (हि.स.)। भवानीपुर उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने पर तृणमूल कांग्रेस
KunalGhosh Locket chatterjee 


कोलकाता, 27 सितम्बर (हि.स.)। भवानीपुर उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव कुणाल घोष ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी को ट्वीट कर धन्यवाद दिया।

दरअसल हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल के प्रचार के लिए 'स्टार प्रचारकों' की सूची में थी। लेकिन वह प्रचार करने भवानीपुर नहीं आई। सोमवार को उपचुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आखरी दिन भी भवानीपुर में लॉकेट को चुनाव प्रचार में नहीं देखा गया। इसके बाद कुणाल घोष ने तृणमूल उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रचार नहीं करने के लिए ट्विटर कर लॉकेट चटर्जी को धन्यवाद दिया।

कुणाल घोष ने ट्वीट किया कि भवानीपुर में प्रचार नहीं करने के लिए 'स्टार प्रचारक' लॉकेट चटर्जी को धन्यवाद और बधाई। आप भाजपा के अनुरोध के बावजूद भी नहीं आई। आप एक मित्र के रूप में जहां कहीं भी हों, सफलता की कामना करते हैं। पृथ्वी बहुत छोटी है। उम्मीद है कि वो दिन भी आएंगे जब आप फिर से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी।

कुणाल घोष के इस ट्वीट के साथ ही लॉकेट को लेकर नई अटकलें शुरू हो गई हैं। लेकिन क्या बाबुल सुप्रिय के बाद एक और भाजपा सांसद पार्टी बदलने जा रही हैं? हालांकि, कुणाल के इस ट्वीट को सीधे तौर पर हुगली सांसद ने खारिज किया है। लॉकेट ने इसका जवाब देते हुए लिखा कि आप पहले इस पर ध्यान दीजिये कि कही ममता बनर्जी भवानीपुर से हार ना जाये।

उल्लेखनीय है कि लॉकेट वर्तमान में उत्तराखंड के सह-प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक लॉकेट को भवानीपुर उपचुनाव में ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने की पेशकश की गई थी। इसके लिए उनसे पार्टी के विभिन्न स्तरों से बार-बार अनुरोध किया गया। लेकिन लॉकेट ने विनम्रता से मना कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा