रायपुर : यातायात नियमों का पालन दूसरों को भी नियमों के प्रति जागरूक करता है : रायपुर पुलिस
रायपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। यातायात नियमों का पालन करने वाले दूसरों को भी नियमों के प्रति जागरूक करते
रायपुर पुलिस


रायपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। यातायात नियमों का पालन करने वाले दूसरों को भी नियमों के प्रति जागरूक करते हैं। रायपुर पुलिस ने सोमवार को अपने ट्वीट अकाउंट में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं कार चालकों को सीटबेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने के लिए एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा गया है कि कोई भी व्यक्ति सीटबेल्ट लगाकर या हेलमेट पहनकर वाहन चलाता है तो वो ना केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करना है, बल्कि दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करता है। इस तरह आपके द्वारा किया गया एक छोटा कार्य भी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होता है।

रायपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि सफलता सिर्फ वह नहीं है जो आप अपने जीवन में हासिल करते हैं, बल्कि यह इसमें है कि आप दूसरों को कितना प्रेरित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र