भारत बंद के दौरान बेंगलुरु में डीसीपी के पैर पर किसान ने चढ़ा दी कार, बाल-बाल बचे
बेंगलुरु, 27 सितंबर (हि.स.)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसान नेता की कार से
भारत बंद के दौरान बेंगलुरु में डीसीपी के पैर पर किसान ने चढ़ा दी कार, बाल-बाल बचे


बेंगलुरु, 27 सितंबर (हि.स.)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसान नेता की कार से एक डीसीपी घायल हो गए। डीसीपी को तुरंत फर्स्ट-एड उपलब्ध कराया गया। गनीमत रही कि डीसीपी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है।

सोमवार को केन्द्र सरकार के तीनों कानूनों की वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया था। किसानों को शहर में घुसने से रोकने के लिए कई नाकों पर घेराबंदी की गई थी। बताया गया कि किसानों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए डीसीपी धर्मेन्द्र कुमार मीणा और अन्य पुलिसकर्मी तुमकुरु रोड पर बने गोरागुंटे पाल्य जंक्शन पर तैनात थे। इसी दौरान एक किसान नेता की कार ने शहर में प्रवेश करने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान कार का अगला पहिया डीसीपी धर्मेंद्र कुमार के पैर पर चढ़ गया। समय पर सिपाहियों ने डीसीपी को पकड़ कर खींच लिया, जिससे वे बाल-बाल बच गए। उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी है लेकिन उन्हें पर तुरंत फर्स्ट एड उपलब्ध कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील