तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव
नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती
तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव


नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड के काफी करीब तक पहुंचने में सफल रहा। लेकिन इस तेज शुरुआत के बावजूद बाजार में आगे के कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज 255.32 अंक की छलांग के साथ 60,303.79 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने खरीदारी के बल पर नई ऊंचाई की ओर बढ़ना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से आधे घंटे का कारोबार होने के कुछ क्षण पहले ही सेंसेक्स 363.85 अंक के की छलांग के साथ 60,412.32 अंक के अभी तक सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली शुरू हो गई और देखते ही देखते अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स टॉप लेवल से 355.14 अंक लुढ़क कर 60,057.18 अंक के स्तर पर गिर गया। इस स्तर पर गिरने के बाद खरीदारों ने तेज खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार आया, लेकिन बिकवाली का दबाव बना रहा। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10:30 बजे सेंसेक्स 86.26 अंक की मजबूती के साथ 60,134.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 79 अंक की छलांग के साथ 17,932.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। खरीदारी के बल पर निफ्टी अगले आधे घंटे में 11.30 अंक की छलांग के साथ 17,943.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को अपने ऑल टाइम हाई लेवल से सिर्फ 4.15 अंक पीछे ही न केवल रोक दिया, बल्कि टॉप लेवल से 94.85 अंक का गोता लगाकर लाल निशान में 17,848.65 अंक के स्तर पर पहुंचने के लिए मजबूर भी कर दिया। हालांकि कुछ ही क्षणों में बाजार में हुई लिवाली के कारण निफ्टी वापस हरे निशान में पहुंच गया। लेकिन अभी भी निफ्टी पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है। जिसकी वजह से सुबह 10:30 बजे निफ्टी 10.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,863.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 163.11 अंक की मजबूती के साथ 60,048.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.25 अंक की तेजी के साथ 17,853.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में पॉजिटिव संकेतों के कारण शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 215.71 अंक की बढ़त के साथ 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 60,320.61 अंक के स्तर पर था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 74.55 अंक चढ़कर 17,933 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता